अल्लाह के रसूल -सल्लल्ललाहु अ़लैहि व सल्लम - ने भाषण देते हुए कहा : " लालच से बचो, क्योंकि तूमसे पहले के लोगों को लालच ही ने नष्ट (हलाक) किया था, उस (लालच) ने उन्हें कंजूसी का आदेश दिया, तो वे कंजूस हो गए, उसने उन्हें रिश्तेदारी खत्म करने का हुक्म दिया, तो उन्होंने रिश्तेदारी खत्म करदी, उसने उन्हें भ्रष्टाचारी (आवारगी व एयाशी) का आदेश दिया तो उन्होंने भ्रष्टाचारी की। "